सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ


 


कानपुर (जालौन) अपर जिलाधिकारी की मौजूदगी में सम्पूर्ण समाधान दिवस पहले ठहाकों के बीच फिर गंभीर चेतावनी के साथ निपटा। भारी उमस भरे मौसम में ५२ फरियादियों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया,जिसमें एक शिकायत का निस्तारण कर दिया गया हैतहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह और अपर पलिस अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार सिंह की मौजदगी में सम्पर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें अपर जिलाधिकारी ने शिकायतें सनने के बाद बातों का ऐसा राग छेडा कि अधिकारियों से भरा हॉल ठहाकों से गंज उठाउसके बाद अधीनस्थों को सख्त चेतावनी भी दी कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के आधार पर होना चाहिए। जांच कर्मचारी मौके पर जाकर शिकायतों का निपटाएं। इसके अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी उसकी सत्यता को परखें ताकि जांच कर्मचारी की हकीकत का पता चल सके। लापरवाही होने पर पहली बार में प्रतिकल प्रविष्टि उसके बाद सस्पेंड करने की कार्यवाही की जाएगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम मनोज सागर.सीओ राहल पांडेय, तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति,कोतवाल जेपी पाल, अमोल सिंह चौहान,मंसूर खान आदि अधिकारी रहे।